नेरवा बाजार में लोगों ने जूतों से पीटी अर्थी, फिर लगाई आग

By: Feb 16th, 2019 12:55 pm

व्यापार मंडल नेरवा के आह्वान पर शहीदों के सज़दे में नेरवा बाजार ग्यारह बजे तक बंद रहा ! इस दौरान नेरवा के सभी व्यापारियों और हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने महामाया डुंडी मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो कर काश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी ! इसके बाद हजारों लोगों ने जुलूस निकाल कर जूतों की माला पहनाकर पकिस्तान की अर्थी निकाल पहले नेरवा बाजार में घुमाई और बाद में बस स्टैंड चौक पर अर्थी की जूतों से पिटाई कर फूंक दी। जुलूस में शामिल लोगों में पकिस्तान की नापाक हरकत के खिलाफ गहरा गुस्सा देखा गया! नेरवा बाजार एक घंटे से भी ज्यादा समय तक पकिस्तान मुर्दाबाद,तिलक राज अमर रहे वंदे मातरम् के नारों से गूंजता रहा ! जुलूस में शामिल हर शख्स की एक ही मांग थी कि अब सब्र का पैमाना भर चुका है व नापाक पकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है ! व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा,उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट,महासचिव रमेश कांटा,कोषाध्यक्ष मोनू सूद और अन्य कारोबारियों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी व उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है !
-नेरवा से सुरेश सूद की रिपोर्ट !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App