पंजाब पर्यटन को 1200 करोड़ के पंख

By: Feb 3rd, 2019 12:02 am

सरकार एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग राज्य के टूरिज्म को संवारेगी, विभाग ने तैयार की व्यापक योजना

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार द्वारा एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से 1200 करोड़ रुपए खर्च करके राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है, जिसमें से 150 करोड़ रुपए खर्च करके हरी के वैटलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के तौर पर उभारा जाएगा।  यह जानकारी पर्यटन, सांस्कृतिक मामले और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वर्ल्ड वैटलैंड दिवस के मौके पर हरी के हैड वर्कस में करवाए गए विशेष समागम को संबोधन करते हुए दी। इस अवसर पर हलका विधायक जीरा  कुलबीर सिंह जीरा और हलका विधायक पट्टी हरमिंदर सिंह गिल के अलावा सीनियर कांग्रेसी नेता इंद्रजीत सिंह ज़ीरा भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा पर्यटन विभाग की तरफ से जलगाहों के पक्षियों और लैंड स्केप संबंधी लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा हलका जीरा और पट्टी में सीवरेज डालने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की राशि देने का भी ऐलान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है तथा इसकी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App