परवाणू अर्बन सहकारी बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

हमीरपुर – दि परवाणू अर्बन सहकारी बैंक सीमित शाखा हमीरपुर के मुख्य प्रबंधक निर्मल सिंह सोहारू ने बताया कि प्रधान कार्यालय परवाणू जिला सोलन ने पहली जनवरी, 2019 से सावधि जमा योजनाआें के ऊपर दिए जाने वाले ब्याज दरों में वृद्धि करते हुए ब्याज दरों को अन्य बैंकों के मुकाबले अधिक आकर्षक कर दिया है। बैंक की हिमाचल प्रदेश में 11 शाखाएं तथा दो विस्तार पटल हैं। हमीरपुर में भी बैंक की शाखा अगस्त, 2016 से कार्यरत है, जो नादौन चौक में पेट्रोल पंप के पास है। बैंक ने अब एक साल की अवधि से दो साल से कम की सावधि जमा योजना का वार्षिक ब्याज 8.25 कर दिया है, जो कि 58 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 प्रतिशत वार्षिक मिलता है। बैंक ने लखपति आरडी की नई स्कीम भी आरंभ की है, जो कि अत्यंत आकर्षक है तथा लोकप्रिय हो रही है। शाखा में लॉकर की भी सुविधा है तथा लॉकर का वार्षिक किराया अधिकतर बैंकों से कम है। बैंक में आवास, वाहन, व्यापार, पर्सनल आदि ऋण भी दिए जाते हैं। बैंक में ग्राहक सेवा तथा सामान्य सुविधाआें का ध्यान रखा जाता है तथा ग्राहकों के कार्य तुरंत किए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App