पाकिस्तान सीरीज के दौरान समाप्त हो जाएगा स्मिथ-वार्नर का बैन

By: Feb 10th, 2019 8:51 pm

शारजाह- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और ओपनर डेविड वार्नर पर बॉल टेंपरिंग के कारण लगा एक साल का प्रतिबन्ध पाकिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान समाप्त हो जाएगा। इस सीरीज के मैच शारजाह, अबु धाबी और दुबई में 22 से 31 मार्च तक खेले जाएंगे। शारजाह में 22 मार्च को पहला वनडे होगा जो शारजाह में एक साल से अधिक समय में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। सीरीज के दौरान स्मिथ और वार्नर पर लगा 12 महीने का प्रतिबन्ध समाप्त हो जाएगा और वे 29 मार्च को होने वाले चौथे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि स्मिथ इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह अपनी कोहनी की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर हो गए हैं। पहला वनडे 22 मार्च को शारजाह में, दूसरा 24 मार्च को शारजाह में, तीसरा 27 मार्च को अबु धाबी में, चौथा 29 मार्च को दुबई में और पांचवां 31 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App