पीएम का जम्मू दौरा- मोदी ने कहा- विकास कार्यों को लटकाने की नीति को देश निकाला जरूरी

By: Feb 3rd, 2019 1:54 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन पूरी हो जाने के बाद दिल्ली से लेह की दूरी कम हो जाएगी। इसका फायदा पर्यटन क्षेत्र को भी मिलेगा। संरक्षित क्षेत्र परमिट की वैधता भी 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है, अब पर्यटक लेह की अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले एम्स का नींव पत्थर रखा। पंडाल में माैजूद एक लाख से अधिक लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। जम्मू के विजयपुर में 1260 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स अस्पताल में 750 बेड की सुविधा के साथ मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज भी होगा। इसके बाद उन्होंने दरिया चिनाब से लगते परगवाल टापू पर इंद्रीपतन सेतु का नींव पत्थर रखा। इस पुल के जरिए परगवाल को ज्यौड़ियां के साथ जोड़ा जाएगा। इस पुल के बनने से पचास किलोमीटर की दूरी कम होकर मात्र तीन किलोमीटर रह जाएगी। ऊधमपुर में देविका नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए परियोजना का शुभारंभ करने के बाद आईआईएमसी की बिल्डिंग, चिनाब पर किश्तवाड़ जिले में 4610 करोड़ से बनने वाली 624 मेगावाट क्षमता वाली किरू पनबिजली परियोजना का शिलान्यास रखने, 850 मेगावाट क्षमता वाली रतले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए एनएचपीसी से करार हुआ। कठुआ इंजीनियरिंग कालेज का भी प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया। पहाड़ी समुदाय के नेताओं ने भी समुदाय को 3 प्रतिशत आरक्षण देने पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। गुलाम कश्मीर के विस्थापितों को 2000 करोड़ रूपये का पैकेज देने पर विस्थापित समुदाय के नेताओं ने भी उनका स्वागत किया। इस पैकेज के तहत साढ़े पांच लाख रूपये प्रति परिवार को दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App