पुलिस कर्मी पर दराट से हमला

By: Feb 11th, 2019 12:15 am

अंब में पार्किंग को लेकर विवाद, पंजाबी युवक ने खोया आपा

अंब —अंब थाना क्षेत्र के तहत मुबारिकपुर चौक पर पंजाबी युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर दराट से हमला कर दिया। हालांकि स्थानीय दुकानदार ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रैफिक कर्मी को युवक के हमले से बचा लिया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों व पुलिस कर्मियों ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो युवक भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार पंजाब राज्य के ये युवक क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में अपने रिश्तेदारों के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार को एक युवक मुबारिकपुर-अंब मार्ग पर अपनी गाड़ी खड़ी कर बाजार में घूमने निकल गया। इसी बीच सड़क पर कार खड़ी होने से टै्रफिक जाम होता देख ट्रैफिक कर्मचारी ने उसे गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात को लेकर युवक बिफर गया और गृहरक्षक व दो ट्रैफिक कर्मियों के साथ बहस करने लगा। इस पर उसने दौलतपुर चौक की तरफ कार को मोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को धमकियां दीं। करीब दो घंटे के बाद वह योजनाबद्ध तरीके से अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक में पहुंचा। इस दौरान युवक ने हाथ दराट पकड़ा हुआ था, जैसे ही उसने ट्रैफिक कर्मचारी पर हमला करने की कोशिश की तो एक दुकानदार ने उसे देख लिया और पुलिस कर्मचारी को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद तीनों युवकों ने भागने की कोशिश, लेकिन दुकानदारों व पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो युवक फरार हो गए। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि टै्रफिक पुलिस पर हमला करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App