बढ़ती बेरोजगारी पर कांग्रेस नाराज

By: Feb 2nd, 2019 12:01 am

पिंजौर। शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश में बेरोजगारी किस कदर बढ़ गई है और जिस तरह सरकारी आंकड़े आज सामने आए हैं कि 45 वर्षों में इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत देश में है यह बहुत ही शर्म की बात है और जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, इससे तो ऐसा लगता है कि देश के प्रधानमंत्री जुमले में ही सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेसी नेता सितार चंद, गोल्डी, राकेश बहादुर, हरभजन सिंह, अजय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App