बीएड को सीटें देने पर बिफरे जेबीटी प्रशिक्षु

By: Feb 14th, 2019 12:08 am

शिमला -जेबीटी बेरोजगार संघ ने बुधवार को नई कार्यंकारिणी का गठन शिमला में किया। सर्व सम्मति से संपन हुए इन चुनावों में अभिषेक ठाकुर को अध्यक्ष विनित शर्मा को उपाध्यक्ष और मोहित ठाकुर को महासचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद जेबीटी बेरोजगार संघ ने शिमला के रोटरी टाउन हॉल में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। संघ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने मुखातिब होते हुए कहा की जेबीटी बेरोजगार बीएड को मान्यता देने का कड़ा विरोध करते है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वे इस मामले में न्यायलय में जेबीटी का पक्ष रखंगे।  उन्होंने मांग की है कि  जेबीटी प्रशिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाए और यदि उसके पश्चात जेबीटी की पोस्ट खाली रहती है तो बीएड को अनुमति दी जाए क्योंकि राज्य में पहले से ही 35000  जे बी टी है, जो जे बी टी की पोस्ट पर लगने की मान्यता रखते है। बैठक के दौरान जेबीटी बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने सरकार को यह भी चेताया है कि  अगर फिर भी उनकी मांगों पर गौर नहीं होता है तो वह सड़को पर उतरकर भी अपने आंदोलन को तेज करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App