ब्राजील बांध हादसे में मृतकों की संख्या 166 हई

By: Feb 14th, 2019 10:27 am

ब्राजील बांध हादसे में मृतकों की संख्या 166 हई

ब्राजील के दक्षिणपूर्वी मिनास गेराइस प्रात में बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है जबकि 155 लोग अभी भी लापता है। राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी के लेफ्टिनेंट कर्नल फ्लावियो गोडिन्हो ने संवाददाताओं को बताया कि अन्य 155 लोग अभी भी लापता हैं क्योंकि 25 जनवरी को बांध टूटने के बाद लौह अयस्क की सफ़ाई की प्रक्रिया में निकले हजारों टन कीचड़ के रूप में मलबा ब्रूमाडिन्हो शहर के कई हिस्सों में फैल गया। उन्होंने कहा कि लापता लोगों के शवों का पता लगाने का प्रयास जारी है। बचाव दल तेजी से शवों को नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि शव कम से कम 15 मीटर कीचड़ में दबे हुए हैं। अधिकारियों ने मारे गए लोगों में से 160 की पहचान की है जिनमें से ज्यादातर खनन के कर्मचारी और आसपास के समुदायों के निवासी हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App