भेड़पालकों को मिले उचित मुआवजा

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

पालमपुर –हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन त्रिलोक कपूर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति से मिले और भेड़पालकों के नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। त्रिलोक कपूर ने कहा कि कुछ दिन पहले भानी चंद के डेरे में अचानक आग लगने से दो दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां जल गई थीं। वहीं, विक्रम चंद की तीन दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां बस के नीचे कुचली गई थी, जिससे उक्त भेड़पालकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था।  उन्होंने उपायुक्त को बताया कि प्रभावित भेड़पालक सर्दियों में गर्म इलाकों की और आ जाते है। इस बार भी भेड़पालक ऊना जिला में आए हुए थे, लेकिन इस दफा उनका यहां भारी नुकसान हुआ है।  उन्होंने कहा कि अब  चारगाह की और चलने का समय भी हो गया है, लेकिन अभी तक उनके हुए उस नुकसान का पूर्ण मुआवजा नहीं मिल पाया है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि जल्द भेड़पालकों को आर्थिक मुआवजा देकर राहत प्रदान करें। इस मौके पर त्रिलोक कपूर ने वूल फेडरेशन की लापरवाही वाले रवैये पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इतना समय इन घटनाओं को बीते हुए हो गया है, लेकिन वूल फेडरेशन की ओर से इस घटना की जानकारी लेने को गवारा तक नहीं समझा गया। इस मौके पर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इन प्रभावित भेड़पालकों को उचित मुआवजा जल्द दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App