मंडी की उर्मिल वूमन ऑफ दि ईयर

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

मंडी – हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र की युवा लेखिका उर्मिल कुमारी कौंडल को होम ऑफ लैटर्ज (इंडिया) भुवनेश्वर (ओडिशा) द्वारा वूमन ऑफ दि ईयर अवार्ड-2019 से नवाजा गया है। उर्मिल कुमारी कौंडल को यह अवार्ड कला, संस्कृति, शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में की गई विशेष उपलब्धियों के मद्देनजर दिया गया है। उर्मिल कुमारी इन दिनों अभिलाषी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और नाचन विधानसभा क्षेत्र के गांव डडोह की रहने वाली हैं। उर्मिल कुमारी कौंडल को अब तक देश की विभिन्न संस्थाओं से तीस से अधिक अवार्ड, सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

पीसी कौंडल की ‘दर्द भरी जिंदगी’ को महराष्ट्र में पुरस्कार

मंडी – हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात एवं जाने वाले साहित्यकार उपन्यासकार डा. पीसी कौंडल को उनके हिंदी उपन्यास दर्द भरी जिंदगी को वर्धा (महाराष्ट्र) के युवा समूह प्रकाशन और अखिल भारतीय कला, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा राष्ट्रीय आइडियल स्पर्धा पुस्तक पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रतियोगिता में पूरे देश भर से 315 पुस्तकें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से मात्र दस पुस्तकों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। उपन्यासकार डा. पीसी कौंडल ने इस उपन्यास में ग्रामीण परिवार की कहानी को कलमबद्ध किया है कि किस प्रकार निर्धनता अभिशाप बनकर रह जाती है।

एनटीपीसी कोलडैम को प्लेटिनम अवार्ड

सुंदरनगर – अपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा अत्यधिक अनुभवी जूरी सदस्यों के अवलोकन के बाद हाइड्रो सेक्टर में अपेक्स इंडिया व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा अवार्ड 2018 के अंतर्गत एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर प्लांट को प्लेटिनम अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवार्ड सुभजीत मलिक चौधरी महाप्रबंधक (कोलडैम) की ओर से एनटीपीसी कोलडैम के सुरेंद्र कुमार गर्ग, उप महाप्रबंधक (योजना व प्रणाली) ने लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी के हाथों हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App