मंडी में बीएसएनएल कर्मियों को आया गुस्सा।

By: Feb 20th, 2019 1:58 pm

बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। इस दौरान कर्मचारियों ने मांगों को लेकर केेंद्रीय संचार मंत्री के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। ऑल यूनियन बीएसएनएल के सेक्रेटरी महेंद्र सिंह पठानिया ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ थर्ड रिवीजन का निराकरण किया जाए और जो भारत संचार मंत्री द्वारा पेंशन रिवीजन को पे-रिवीजन से अलग करने का आश्वासन दिया गया था, उसका क्रियान्वयन करें। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार उनकी मागें नहीं मानती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है।
र्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App