मनरेगा के तहत 800 करोड़ खर्च

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

शिमला –  ग्रामीण विकास सचिव डा. आरएन बत्ता बुधवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में ग्रामीण विकास को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में वर्ष 2019-20 की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के तहत 800 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत 100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जो 31 मार्च तक उपयोग में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वर्ष 2019-20 के लिए 850 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं यदि आवश्यकता हुई तो और धनराशि उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2019-20 के लिए 7800 आवास स्वीकृत किए गए हैं। डा. बत्ता ने केंन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विपणन व उत्पाद विकास के लिए परामर्श सेवा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App