युद्ध जैसे हालात बनाकर पाक ने छेड़ा शांति राग

By: Feb 28th, 2019 12:05 am

इस्लामाबाद – आतंकियों  के बचाव के लिए सीमा पर युद्ध जैसे हालात बनाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति का ढोंग रच दिया है। उन्होंने कहा कि युद्ध से किसी भी देश का भला नहीं होगा। अब वक्त है कि भारत और पाकिस्तान बैठकर बातचीत करे। उधर, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह शांति चाहता है और भारत को यह समझने की जरूरत है कि युद्ध होना नीति की विफलता है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि बुधवार सुबह पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने पाकिस्तानी वायु सीमा से नियंत्रण रेखा पार के छह लक्ष्यों पर हमले किए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और पीएएफ के पास प्रतिक्रिया देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मेजर जनरल गफूर ने दावा किया कि पीएएफ ने पाकिस्तान की वायु सीमा में घुसे दो भारतीय विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों में सामर्थ्य, इच्छा और प्रतिबद्धता है तथा उन्हें देश का समर्थन भी हासिल है। चूंकि हम एक जिम्मेदार देश हैं और शांति चाहते हैं, हमने निर्णय लिया कि हम किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाएंगे। साथ ही हमने यह निर्णय भी लिया कि हमारी कार्रवाई में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हो। हमने सभी लक्ष्यों को चिन्हित कर लिया था और जब हमारे पास गोलीबारी करने का विकल्प था, तब हमने एक सुरक्षित दूरी से जिम्मेदारी भरा कदम उठाया। हम कुछ भी कर सकने में सक्षम हैं, लेकिन हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते। हम युद्ध की ओर नहीं बढ़ना चाहते। भारत द्वारा एफ-16 मार गिराने के दावे पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन में एफ-16 का इस्तेमाल ही नहीं किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App