रणजी ट्राफी फाइनल  : पुजारा एक रन पर लुढ़के, सौराष्ट्र लड़खड़ाया

By: Feb 4th, 2019 8:07 pm

नागपुर- भारत के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए और उनकी टीम सौराष्ट्र गत चैंपियन विदर्भ के खिलाफ लड़खड़ा गयी। सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं और वह विदर्भ के 312 रन के स्कोर से 154 रन पीछे है। विदर्भ ने सुबह सात विकेट पर 200 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 112 रन जोड़कर 312 रन पर समाप्त हुई। अक्षय कार्नेवार ने 31 और अक्षय वखारे ने शून्य से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 274 रन तक ले गए। चेतन सकारिया ने वखारे को बोल्ड किया। वखारे ने 78 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके लगाए।   कार्नेवार ने फिर उमेश यादव (13) के साथ नौंवें विकेट के लिए 25 रन और रजनीश गुरबानी (6) के साथ आखिरी विकेट के लिए 13 रन जोड़े। कार्नेवार 160 गेंदों में आठ चौकों को दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने 54 रन पर तीन विकेट, सकारिया ने 44 रन पर दो विकेट और कमलेश मकवाना ने 58 रन पर दो विकेट लिए।     सौराष्ट्र की पारी में ओपनर और विकेटकीपर स्नेल पटेल ने 160 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाकर अपनी टीम को संभाले रखा है। जबरदस्त फार्म में चल रहे पुजारा को आदित्य सरवटे ने वसीम जाफर के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 11 गेंदों में एक रन बनाया।  हार्विक देसाई 10, विश्वराज जडेजा 18, अर्पित वास्वदा 13 और शेल्डन जैक्सन 9 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय पटेल के साथ प्रेरक मांकड 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। विदर्भ की तरफ से सरवटे ने 55 रन पर तीन विकेट और वखारे ने 42 रन पर दो विकेट लिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App