लंबे रूट पर नहीं उड़ेंगे इंडिगो-जेट के जहाज

By: Feb 10th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर, इंडिगो और जेट एयरवेज के नए विमानों को लंबे खासकर विदेशी वायुमार्गों पर उड़ान भरने की मंजूरी देने से मना कर दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि डीजीसीए ने बोइंग 737 मैक्स विमान के लिए नियमों में छूट देने के जेट एयरवेज को आग्रह को ठुकरा दिया है। जेट एयरवेज ने हाल ही में इस विमान को खरीदा है। इंडोनेशिया में हाल में बोइंग 737 मैक्स विमान के क्रैश करने के बाद डीजीसीए ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। नियामक इससे पहले प्रैट ऐंड व्हीटनी इंजनों से लैस एयरबस 320 नियो के परिचालन के इंडिगो को आग्रह को ठुकरा चुका है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि हमने बोइंग 737 मैक्स के लिए एक्सटेंडेड डाइवर्जन टाइम ऑपरेशंस (ईडीटीओ) में छूट देने के जेट एयरवेज के आग्रह को खारिज कर दिया है, क्योंकि हम इस विमान के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं और उनके परिचालन में पाबंदियां बरकरार रहेंगी। अधिकारी ने कहा कि एयरबस 320 नियो के लिए ईडीटीओ सीमा बरकरार रहेगी। फिलहाल दोनों कंपनियों के विमानों के लिए ईडीटीओ की सीमा 60 मिनट है, जिसका मतलब है कि ये विमान उन्हीं वायुमार्गों पर चला करेंगे, जिनपर इस 60 मिनट के अंदर एक एयरपोर्ट होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App