वेलेंटाइन डे…आज अपने प्यार का इजहार करेंगे नौजवान

By: Feb 14th, 2019 12:07 am

बिलासपुर शहर की गिफ्ट गैलरियाों में छाई बहार; युवाओं को लुभाने में जुटे कारोबारी, खूब छाया खुमार

बिलासपुर -वेलेंटाइन डे के लिए जिला भर के बाजार सज चुके हैं। 14 फरवरी के लिए बाजारों में हार्ट शेप केक, दिल के आकार के गुब्बारे, कुशन व फूलों के बंच उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं, वेलेंटाइन डे के लिए बिलासपुर की गिफ्ट गैलरियांे मंे बहार छा गई हंै। युवाओं पर इसका खुमार छाया हुआ है। युवाओं को लुभाने के लिए गिफ्ट सेंटरों में उपहारों की भरमार लग गई है। एक-दूसरे को उपहार देने का युवाओं में क्रेज छाया हुआ है। हर कोई इस डे को खास बनाने का प्लान तैयार करने में जुटा हुआ है। गिफ्ट गैलरियांे मंे छोटे से लेकर विशाल कद के टेडीवियर, फ्लावर स्टिक, लव बर्ड, म्यूजिकल आइटम, ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट, हार्ट स्टिक, कपल शोपीस, आर्चीज कार्ड, फोटो फ्रेम सहित कई उपहारांे की भरमार लगी हुई है। यह युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। वहीं, सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्स ऐप पर भी वेलेंटाइन डे का खुमार दिखाई देने लगा है। टीनएजर्स की ओर से वेलेंटाइन डे की स्पेशल डेटशीट के मैसेज एक-दूसरे को गु्रप मंे पास किए जा रहे हैं। लविश बुफे के साथ उपहार में टेडीबियर, गुलाब का गुलदस्ता आर्कषण का केंद्र बने हुए है। उल्लेखनीय है कि आम दिनों मंे बिकने वाले गुलाब के फूलांे की डिमांड बढ़ने के साथ ही कीमत मंे इजाफा हो जाता है। निजी कंपनियां भी इस स्पेशल डे को लेकर पीछे नहीं रहना चाहती। कंपनियांे ने इस बार बेहतर गिफ्ट आइटम मार्केट मंे उतारे हैं, जो कि युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचने मंे कामयाब भी हो रहे हैं। वहीं, सात फरवरी से वेलेंटाइन डे का काउन-डाउन शुरू है। इसी कड़ी के तहत बुधवार को युवाओं ने किस डे मनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App