शहीदों के परिजनों को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दी आर्थिक मदद

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

सोलन। पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के परिवारजनों की सहायता के लिए सोलन का मुस्लिम समुदाय आगे आया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वीर शहीदों की कुर्बानी को सलाम करते हुए उनके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 51 हजार रुपए दिए हैं। सोलन स्थित जामा मस्जिद इमाम मौलाना मोहम्मद युनूस की अगवाई में 51 हजार का चैक बुधवार को उपायुक्त सोलन विनोद कुमार को सौंपा। उन्होंने आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की और दुख व्यक्त किया। मौलाना ने कहा कि पड़ोसी देश व आतंकियों ने जिस कायरता के साथ पीठ के पीछे वार कर हमारे सैनिकों को शहीद किया है, इसका बदला जरूर लेना चाहिए। उन्होंने कहा की इस दुख की घड़ी में मुस्लिम समुदाय शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा है और  देश की सुरक्षा की खातिर सभी अपनी आखरी सांस तक लड़ने को तैयार हैं। इस दौरान सभी ने शहीद हुए सभी जवानों की आत्मा की शांति की दुआ भी मांगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App