सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब में सड़क दुर्घटना से घायल व्यक्ति की सिविल अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डाक्टर व नर्सिंग स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह नाहन-पांवटा एनएच-07 पर सूरजपुर में सड़क हादसा पेश आया, जहां ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर और नैनो कार की टक्कर हो गई जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर की ट्राली ने निजी कंपनी से छुट्टी कर वापस लौट रहे 44 वर्षीय शौकत अली पुत्र सरफूदीन निवासी ग्राम संतोषगढ़ को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर में लदी ईंटें उस पर गिर गई जिस कारण उसकी छाती की काफी पसलियां टूट गई और उसके सिर व पैर में चोटें आ गई। उसके बाद घायल को कंपनी की एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया, जहां घायल की मौत हो गई। परिजनों ने घायल व्यक्ति की हुई इस मौत का जिम्मेदार कथित लापरवाह स्टाफ नर्स और डाक्टर का ठहराया, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया। सूचना के बाद अस्पताल में थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मृतक के भाई शराफत अली तथा दोस्त जाकिर अली ने घटना के वक्त अस्पताल मंे तैनात स्टॉफ पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब एक घंटा घायल की अनदेखी की गई। वहीं एसएमओ सिविल अस्पताल डा. संजीव सहगल ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक ने घायल का उपचार किया और सिटी स्कैन करवाया। उस बीच मरीज की हालत बिगड़ गई। चिकित्सक की कोशिश के बावजूद घायल मरीज नहीं बच पाया। परिजनों के आरोप पर उन्होंने जांच की बात कही। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App