सरकार के खिलाफ नारे

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

धर्मशाला -सरकार ने बीएसएनएल कर्मचारियों की मांगों पर नकारात्मक रवैया अपनाने के कारण कर्मचारियों ने हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने का प्रस्ताव  पारित कर दिया। ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। इस प्रस्ताव में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है। एनएफटीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव सत्येंद्र गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा मांगों पर कोई भी सकरात्मक रवैया न अपनाने के कारण यह प्रस्ताव पारित किया गया है। तीन दिन से अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन प्रबंधन और सरकार संगठनों को वार्ता के लिए बुलाने की अपेक्षा कर्मियों को डरा रहे हैं, ऐसा रवैया उचित नहीं है।  हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को भी बीएसएनएल कर्मियों ने मुख्य डाकघर धर्मशाला के पास धरना-प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि सरकारी कंपनी होने के बावजूद भी बीएसएनएल को आजतक फोर-जी लाइसेंस और स्पेक्ट्रम नहीं दिया गया है, जबकि निजी आपरेटर को 2010 में ये स्पेक्ट्रम दे दिए गए हैं। बीएसएनएल का घाटा निजी कंपनियों के आठ लाख करोड़ के मुकाबले मात्र 31 हजार करोड़ है, परंतु इसे सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनी के रूप में बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल बचेगा, तो ही राष्ट्र निजी कंपनियों की लूट से बचेगा। उन्होंने कहा कि कर्मियों ने जनवरी 2017 से देय वेतनमान पर प्रबंधन और मंत्री के वादे पर मुकरने पर हैरानी जताई। इस अवसर पर सभी संगठनों के जिला सचिव व पदाधिकारी सत्येन घई, अमरजीत सिंह, रमेश चंद मेहता, राम तिलक ठाकुर ने संबोधित किया। इस दौरान पंकज, नरेश कुमार, विरेंद्र, निर्मला, विरेंद्र, सुरेंद्र, मुकेश, गगन, अजय, सरित, वीर सिंह के साथ सुषमा ,राजेश व रेणु इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App