सरकार स्वाइन फ्लू से निपटने में सक्षम 

By: Feb 1st, 2019 12:01 am

स्वास्थ्य मंत्री बोले, प्रदेश में 85 त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित

शिमला  – प्रदेश में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित किए गए हैं।  स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में स्वाइन फ्लू (एच 1 एन 1) के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में इस बीमारी के फैलने व निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 12 त्वरित प्रतिक्रिया दल तथा ब्लॉक स्तर पर 73 त्वरित प्रतिक्रिया दल अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एंटी वायरल दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने  कहा कि आईजीएमसी, शिमला, डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज, टांडा और केंद्रीय अनुसंधान संस्थान,  कसौली में स्वाइन फ्लू के लिए परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने   स्वास्थ्य संस्थानों को जागरूकता अभियान में सघनता लाने व लोगों को निवारक उपाय बारे जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। ताकि समय पर लोग अस्पताल में पहुंच कर उपचार करवा सकें।

निशुल्क मुहैया करवाई जा रही दवाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वाइन फ्लू की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्वाइन फ्लू होने का अधिक खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनमें इस बीमारी से पीडि़त रोगी पाए गए हैं, स्वास्थ्य कर्मियों को ऐसे घरों में जाकर निःशुल्क दवाई उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App