सिंगा में 110 करोड़ का मेगा फूड पार्क

By: Feb 11th, 2019 12:10 am

ऊना—केंद्र सरकार के सकारात्मक सहयोग से हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक हब में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने गंभीर प्रयास शुरू किए हैं। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सिंगा गांव में प्रदेश के पहले मेगा फूड पार्क परियोजना (क्रिमिका फूड पार्क) के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि सिंगा गांव में 110 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश के साथ फूड पार्क की स्थापना की गई है। इससे हजारों युवओं को रोजगार मिलेगा। वहीं, भारी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। प्रदेश में उद्योग मित्र वातावरण में देश भर से उद्योगपति लाभ उठा पाएं इसके लिए राज्य सरकार ने प्रयास शुरू किए हैं। मंगलूर व हैदराबाद में सफल रोड शो के बाद लोकसभा चुनावों के उपरांत धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा। इसमंे बढ़े स्तर पर प्रदेश में निवेश के रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के साथ-साथ पर्यटन, इको टूरिज्म, हाइडल प्रोजेक्ट्स, हैल्थ टूरिज्म, बागबानी के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सिंगा गांव में खुले फूड पार्क से प्रदेश में प्रोसेसिंग यूनिट्स सैक्टर को नई पहचान मिलेगी। इससे इस क्षेत्र में बहुत बढ़ा सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन लाया जा सकेगा। और हरोली विधानसभा क्षेत्र सहित समूचा जिला ऊना विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा। उन्होंने क्रिमिका उद्योग प्रबंधन को मैगा फूड पार्क की स्थापना पर बधाई दी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। पूर्व सरकारों के कार्यकाल में  सिंगल विंडों क्लीयरंेस वास्तव में मल्टी विंडो होती थी। जबकि जयराम ठाकुर सरकार ने इसे सही मायने में सिंगल विंडो क्लीयरेंस बनाया है। प्रत्येक विभाग को एनओसी के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। अब उद्योगपतियों को उद्योग की स्थापना के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग मित्र वातावरण, प्रचूर मात्रा में बिजली व अन्य संसाधानों के चलते उद्योगपति अब स्वयं हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। हैदराबाद व मंगलूर में संपन्न रोड शो में प्रदेश में लंबे अरसे से कार्य कर रहे उद्योगपतियों ने अपने अनुभवों पर आधारित प्रेजेंटेशन देकर देश के उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की इन्वेस्टर मीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा हुई है। वहीं, अगले दस दिनों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रदेश में औद्योगिक विकास पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए पैकेज 2022 तक दिया है। इससे प्रदेश में उद्योगपति आकर्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय से अतिरिक्त सचिव डा. राकेश शर्मा, निदेशक उद्योग हिमाचल हसंराज शर्मा, उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति, एसडीएम गौरव कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, महाप्रबंधक जिला उद्योग कंेद्र ऊना अंशुल धीमान, एसई ईं. एसके शर्मा, इंजीनियर नरेश धीमान, बीएस देहल, लॉ कालेज बढेड़ा के चेयरमैन देसराज राणा, जिला भाजपा महामंत्री यशपाल राणा, जसबिंद्र गोगा, जरनैल सिंह, कमल सैणी, प्रवीण, राजीव राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App