सिटको के फाइनांस मैनेजर पर चार्जशीट

By: Feb 10th, 2019 12:01 am

करोड़ों की एफडी को कम ब्याज दर में जमा करवाने पर चंडीगढ़ प्रशासन की कार्रवाई

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एंड टूरिज्म डिवेलपमेंट कोरपोरेशन (सिटको) में 7.25 करोड़ की एफडी को कम ब्याज दर में जमा करवाने के मामले में यूटी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्र की मानें तो एफडी में घोटाला उजागर होने के बाद प्रशासन के निर्देश पर डिपार्टमेंट ने सिटको के सीनियर मैनेजर फाइनांस पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। जानकारों की मानें तो पूरा मामला सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का है, जोकि अति गंभीर है। सिटको चीफ जनरल मैनेजर उमाशंकर ने बताया कि सीनियर मैनेजर फाइनांस पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सिटको प्रोग्रेसिव वर्कर्ज यूनियन के चेयरमैन कश्मीर चंद ने बीते साल में विजिलेंस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि तीन एफडी तो ऐसी हैं, जिसमें बिना कोटेशन के उन्हें प्राइवेट बैंक में जमा करवा दिया गया था। जबकि एफडी जमा करवाने से पहले कोटेशन मांगनी अनिवार्य है, ताकि पता चल सके कि कौन सा बैंक एफडी पर अधिक ब्याज दर दे रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अफसर इस शिकायत को दबाने का प्रयास कर रहे थे। सिटको एफडी घोटाले में 7.25 करोड़ रुपए की राशि कम ब्याज दर पर जमा करवाने की शिकायत की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App