सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी: छह मरे, कई घायल

By: Feb 3rd, 2019 11:33 am

नयी दिल्ली – बिहार के जोगबनी से नयी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस सोनपुर मंडल के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास रविवार तड़के पटरी से उतर गयी जिससे छह लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि जोगबनी से आनंद विहार आ रही ट्रेन संख्या 12487 (सीमांचल एक्सप्रेस) ने सुुबह तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड स्टेशन को पार किया और तीन बजकर 58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में इसके 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पतालों, जिला अस्पतालों और रेलवे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्री कुमार ने बताया कि ट्रेन के बाकी 12 डिब्बों को हाजीपुर भेजा जा रहा है जहां उसमें अतिरिक्त कोच जोड़कर आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी है। मंडल रेल प्रबंधक और विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। पटना स्थित एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि बिहटा से एनडीआरएफ की दो टीमों को तथा दीदारगंज से एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तथा पूर्व मध्य रेलवे के महा प्रबंधक से दुर्घटना को लेकर संपर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्यिक अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों की टीम खाद्य पदार्थ तथा पेयजल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गयी है। इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस एवं उसके यात्रियों के संबंध में सूचना प्राप्त के लिए कई स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं।
श्री कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन का हेल्पलाइन नंबर 0612-2202290, 2202291, 2202292 एवं 2213234 है। उन्होंने बताया कि इसी तरह सोनपुर स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 06158221645, हाजीपुर का 06224272230, समस्तीपुर का 06274224061, 06274232131 तथा बरौनी जंक्शन का नंबर 06279232222 है। पूर्वी क्षेत्र के रेलवे सुरक्षा आयुक्त लतीफ खान को घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App