सीमावर्ती इलाकों में हवाई अड्डे बंद

By: Feb 27th, 2019 1:07 pm

सीमावर्ती इलाकों में हवाई अड्डे बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों में हवाई अड्डों पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है। कम से कम चार हवाई अड्डों अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़ और जम्मू में नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गयी है। विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर वायु क्षेत्र के प्रतिबंध के कारण अभी किसी उड़ान का परिचालन नहीं हो पा रहा है। हालाँकि, अब तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय या भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। पठानकोट और लेह हवाई अड्डों से भी परिचालन बंद होने की खबरें हैं, हालाँकि इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App