सीमा पर तनाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

By: Feb 27th, 2019 5:42 pm

मुंबई -भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को बाजार में गिरावट देखी गई। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.28 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 35,905.43 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.65 अंकों (0.26%) की गिरावट के साथ 10,806.65 पर बंद हुआ। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 165.12 अंक यानी 0.46% की मजबूत होकर 36,138.83 पर खुला। वहीं निफ्टी 45.90 अंक (0.42%) की तेजी के साथ 10,881.20 पर खुला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App