सीयू का शिलान्यास आज

By: Feb 21st, 2019 12:15 am

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर, मुख्यमंत्री देहरा-धर्मशाला में रखेंगे नींव

धर्मशाला – केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास का इंतजार गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले देहरा और फिर धर्मशाला के जदरांगल में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। देहरा और धर्मशाला की सियासी लड़ाई को करीब एक दशक बाद शांत करते हुए आखिर विवि का काम दोनों स्थानों पर एक साथ शुरू करवाने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री हिमाचल पहुंच रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के बीच लंबे समय से चल रही सियासी लड़ाई का लाभ लेने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा ने दोनों ही स्थानों में जनसभाएं रखी हैं, जिससे लोकसभा चुनावों से ठीक पहले करवाए जा रहे इस शिलान्यास कार्यक्रम का राजनीतिक लाभ भी लिया जा सके। सीयू के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बुधवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विवि के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री व उपायुक्त संदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस कार्यक्रम को सिरे चढ़ाने के लिए बुधवार शाम को धर्मशाला पहुंच गए। मुख्यमंत्री 21 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद अढ़ाई बजे जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे और इस मौके पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह धर्मशाला में होगा। अगले दिन वह सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर सिद्धबाड़ी में क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, उत्तरी रेंज के स्टाफ  क्वार्टर का उद्घाटन करने के बाद मंडी रवाना होंगे।

अब पूरा होगा सपना

मुख्यमंत्री ने बुधवार को धर्मशाला पहुंचने के बाद कहा कि केंद्रीय विवि का सपना अब पूरा हो जाएगा। केंद्रीय विवि के नाम पर अकसर राजनीति ही होती रही, लेकिन उन्होंने सत्ता में आते ही इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू कर दिया था। इसी का नतीजा है कि गुरुवार को शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इतना ही नहीं, इसके तुरंत बाद देहरा और धर्मशाला दोनों ही स्थानों पर भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App