हरियाणा के बजट से व्यापारियों में निराशा

By: Feb 27th, 2019 12:01 am

पंचकूला। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा सरकार के अंतरिम व चुनावी बजट में प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। बड़े अफसोस की बात है कि जो व्यापारी वर्ग देश व प्रदेश सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देता है, उस व्यापारी वर्ग को बजट में किसी प्रकार की रियायते न देना व्यापारियों को धोखा देने वाली बात है। जबकि प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को इस बजट में काफी उम्मीद थी। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार घोषणाएं कर रही थी कि सरकार प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App