हिमाचल की तमिलनाडु पर धमाकेदार जीत

By: Feb 28th, 2019 12:05 am

सूरत – गुजरात के सूरत में बुधवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मुकाबले में हिमाचल ने तमिलनाडु पर सात विकेट से जीत दर्ज की है। अश्विन की टीम तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरली विजय के 58 गेंदों पर77 रन की बदौलत 138 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने प्रशांत चोपड़ा के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर एक ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 139 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया।   प्रशांत ने 53 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए, जबकि ऑलराउंडर ऋषि धवन ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। टूर्नामेंट में लगातार दो हार के बाद प्रदेश की टीम को जीत नसीब हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App