हिमाचल में कश्मीरी फेरीवालों पर लगे रोक

By: Feb 17th, 2019 12:15 am

बिना पंजीकरण प्रदेश में न घुसें ऐसे लोग, प्रदेश व्यापार मंडल ने उठाई मांग

शिमला-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले से हिमाचल दहल उठा है। आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को भी जनता ने सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग उठाई। गुस्साए लोगों ने जहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए़, तो कुछ लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर आतंकी हमले की निंदा की। राज्य के कई स्थानों पर कश्मीरी फेरीवालों की पिटाई की सूचना है। इतना ही नहीं, अब पहाड़ी प्रदेश के लोग राज्य में कश्मीरी फेरी को बंद करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा का कहना है कि बिना पंजीकरण के कोई भी कश्मीरी प्रदेश के बाजार में फेरी न लगाए। पंजीकृत न होने वाले कश्मीरियों को बाहर खदेड़ दिया जाए। कश्मीरी फेरी वाले दिन को फेरी के बहाने रैक्की करते हैं और समय आने पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं आतंकी घटना में शहीद जवानों को प्रदेश व्यापार मंडल ने श्रद्धांजलि दी। कारोबारियों ने दुकानों के शटर डाउन रखे। प्रदेश के सुजानपुर, कुल्लू, चंबा, पच्छाद, नागजुब्बड़, गोहर, डलहौजी, ऊना, जोगिंद्रनगर, करसोग और पद्धर बाजार में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की गईं। उधर, प्रदेश के नौहराधार, पालमपुर, भराड़ी, सराहां, पच्छाद, देहरा, गोपीपुर में जनता ने पाकिस्तान का पुतला फूंक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

आतंकियों को दिया जाए करारा जवाब

प्रदेश में हर जनमानस इस आतंकी हमले की घोर निंदा कर रहा है। जनता ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है। ऐसे में आतंकियों को करारा जवाब दिया जाना चाहिए, ताकि शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App