हिसार के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी के घर मातम

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

हिसार – बेंगलुरु के पास मंगलवार को भारतीय वायु सेना की करतब टीम सूर्य किरण के दो विमानों की टक्कर में जान गंवाने वाले पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी के हरियाणा के हिसार में पुलिस लाइन्स इलाके में स्थित घर पर मातम पसरा हुआ है। साहिल के पिता मदन मोहन गांधी सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी मां सुदेश गांधी हाल ही में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय में विभाग प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। दिवंगत पायलट साहिल के परिवार के सदस्यों ने बताया कि साहिल ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक स्कूल से पढ़ाई की थी और वह 2004 में वायुसेना में शामिल हुए थे। साहिल के परिवार में उनकी पत्नी हिमानी और पांच वर्षीय बेटा रयान है। हिमानी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अमेरिका में काम करती हैं।  साहिल के बड़े भाई नितिन इंजीनियर हैं और स्वीडन में एक कंपनी में काम करते हैं। साहिल के निधन की खबर मिलने के बाद स्थानीय विधायक डा. कमल गुप्ता ने उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। गौरतलब है कि मंगलवार को बंगलुरु के नजदीक वायुसेना की करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। हादसे में साहिल की जान चली गई और दो अन्य पायलट घायल हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App