17 हजार रुपए किलो बिक रहे आलू

By: Feb 28th, 2019 12:06 am

वेनेजुएला से हाल ही में ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसके बारे जानकर हर कोई हैरान हो गया। आपको बता दें इन दिनों वेनेजुएला आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है। जी हां… इस देश की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा ख़राब हो चुकी है और इस देश में मुद्रास्फीति की दर 13 लाख फीसद तक बढ़ चुकी है। सूत्रों की माने तो इस देश में भूखमरी का आलम इस कदर बढ़ चुका है कि लोग एक किलो चावल के लिए एक दूसरे की हत्या करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की माने तो वेनेजुएला में एक किलो चिकन की कीमत 10277 रुपए तक हो गई है। साथ ही यहां के रेस्तरां में सामान्य खाना- 34 हजार रुपए, एक दर्जन अंडे की कीमत 6535 रुपए हो गई है। वहीं एक किलो आलू की कीमत के बारे में बात करे तो ये यहां पर 17 हजार रुपए, दूध प्रति लीटर- 5 हजार रुपए, एक किलो टमाटर की कीमत- 11 हजार रुपए, कोका कोला की दो लीटर बोतल छह हजार रुपए हो गई है फिर भी इस देश ने अंतरराष्ट्रीय मदद लेने से किया इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेनेजुएला ने अमरीका से सहायता सामग्री लेकर आ रहे जहाज को भी रोक दिया है। अमरीकी जहाज अभी कोलंबिया के कुकुटा में है, लेकिन इस देश के राष्ट्रपति मादुरों ने अमरीका से यह कहते हुए मदद लेने से इनकार कर दिया है कि वेनेजुएला में मानवता पर संकट का झूठा प्रचार पिछले चार साल से किया जा रहा है,लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App