गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को किया याद

By: Feb 14th, 2019 1:17 pm
गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को किया याद

गूगल ने आज का अपना डूडल दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के नाम कर दिया है। मधुबाला की आज 86 वीं जयंती मनायी जा रही है। गूगल ने आज का अपना डूडल मधुबाला को समर्पित किया है। गूगल ने अपने डूडल पर मधुबाला की एक बेहतरीन स्केच लगाया है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता अताउल्लाह खान में रिक्शा चलाया करते थे। वर्ष 1942 में मधुबाला को बतौर बाल कलाकार ..बेबी मुमताज..के नाम से फिल्म बसंत में काम करने का मौका मिला। बेबी मुमताज के सौंदर्य से अभिनेत्री देविका रानी काफी मुग्ध हुयी और उन्होंने उनका नाम ..मधुबाला .. रख दिया। मधुबाला ने अभिनेता और गायक किशोर कुमार के साथ शादी की थी। मधुबाला के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में .महल. फागुन. हावडा ब्रिज. कालापानी, चलती का नाम गाड़ी, मुगल आजम, झुमरू, हाफ टिकट आदि शामिल हैं। अपनी दिलकश अदाओं से दर्शको के दिल में खास पहचान बनाने वाली मधुबाला 23 फरवरी 1969 को इस दुनिया को अलविदा कह गयी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App