4700 स्कूलों को क्वेश्चन बैंक बुकलेट

By: Feb 25th, 2019 12:02 am

 शिमला —राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों के लर्निंग आउटकम्स को बढ़ाने के लिए पहली बार क्वेश्चन बैंक बुकलेट की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इससे राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लर्निंग आउटकम्स को सुधारने के साथ ही पाठन की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इस बुकलेट को छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए तैयार किया गया है। बुकलेट में सिलेबस से संबंधित और प्रत्येक विषयों के प्रश्नों को रुचि पूर्ण तरीके से शामिल किया गया है। सर्वशिक्षा अभियान परियोजना निदेशालय ने हाल ही में शिक्षा की स्थिति को लेकर जारी की गई असर की रिपोर्ट का भी आकलन किया है, जिसे देखते हुए इस बुकलेट में एप्लाइड प्रश्न शामिल किए गए हैं, ताकि छात्र सिलेबस से हटकर विषय से संबधित ज्ञान अर्जित करें और प्रश्नों को हल करना सीखें और उनकी विषय को लेकर समझ बढ़ सके। यह बुकलेट प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न से मिलती जुलती है। समग्र शिक्षा परियोजना निदेशालय के अनुसार इस बुकलेट से शिक्षकों को भी छात्रों को आसान तरीके से विषय के बारे में पढ़ाने में मदद मिलेगी। इस बुकलेट को सर्वशिक्षा अभियान शिक्षा निदेशालय में तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षकों ने इस बुकलेट के विषयों पर मेहनत की है। जानकारी के अनुसार क्वेश्चन बैंक बुकलेट प्रदेश के 4700 सरकारी स्कूलों में वितरित की जाएगी। इसमें माध्यमिक स्कूलों सहित वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जहां छठी से आठवीं कक्षाएं चल रही हैं, वे भी शामिल होंगी। इन दिनों क्वेश्चन बैंक बुकलेट की एडीटिंग चल रही है। सर्वशिक्षा अभियान परियोजना निदेशालय के अनुसार एक महीने में इन बुकलेट को प्रिंट करने के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद जल्द ही स्कूलों में ये बुकलेट वितरित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए बुकलेट तैयार करने के लिए सरकारी स्कूलों से शिक्षकों का चयन किया गया है। स्पेशल शिक्षकों की टीम ने हर विषय को लेकर छात्रों के लिए प्रश्न तैयार किए है। बुकलेट में तैयार किए गए प्रश्नों को छात्र सॉल्व करेंगे। शिक्षकों को कक्षाओं में छात्राओं को ऑनलाइन इन सवालों को सॉल्व करना होगा।

शिमला में शिक्षकों ने किया मंथन

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ द्वारा शिमला में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सरकार द्वारा पीजीटी अध्यापकों के प्रवक्ता पदनाम परिवर्तन पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और इस विषय पर चर्चा की हुई। शिक्षकों ने निर्णय लिया कि यदि सरकार पीजीटी अध्यापकों के पदनाम परिवर्तन के साथ-साथ इससे जुड़े भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को भी प्रवक्ताओं के अनुरूप करती है, तो पीजीटी संघ मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, वित्त सचिव रामलाल लोधता, जिला प्रधान अजय वर्मा, महासचिव जीत राम आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App