70 वर्ष पूरा करने वाले पेंशनरों को सम्मान

By: Feb 11th, 2019 12:10 am

 नाहन—हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच सिरमौर ने 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर कर्मचारियों को रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शाल, टोपी पहनाकर सम्मानित किया। नाहन के सनातन धर्म मंदिर परिसर मंे हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नाहन का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा मंच द्वारा चयनित 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके आधा दर्जन कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रधान राजेंद्र कुमार पाहवा ने की। वहीं महासचिव हरशरण शर्मा ने बताया कि 76 वर्षीय लायक राम, 72 वर्षीय चानन सिंह, 85 वर्षीय ब्रह्मस्वरूप, 72 वर्षीय अमरेश ठाकुर, 73 वर्षीय फयाज अहमद एवं वयोवृद्ध 98 वर्षीय प्रेम चंद शर्मा को शॉल, टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कल्याण मंच नाहन इकाई ने प्रदेश सरकार और निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी तुरंत निर्णय लेने का आग्रह किया। इकाई महासचिव हरशरण शर्मा ने बताया कि सरकार जुलाई से लंबित डीए को शीघ्र बहाल करे। वहीं 70, 75, 80 और 85 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पांच, 10, 15 प्रतिशत मूल वेतन में समायोजित कर भुगतान किया जाए। इस दौरान मंच ने पेंशन का स्थायी बजट बनाकर स्थाई समाधान करने का भी आग्रह किया, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के उन आदेशों पर प्रदेश सरकार को अमल करने का आग्रह किया जिसमें कर्मचारियों को संशोधित पेंशन 2013 की वजाय 2006 से प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App