TVS Apache RTR 160 4V FI ABS भारत में लॉन्च, अब महंगी हुई

By: Feb 13th, 2019 4:59 pm

TVS Apache RTR 160 4V

TVS मोटर कंपनी ने भारत में Apache RTR 160 4V के ABS वर्जन को उतार दिया है. TVS Apache RTR 160 4V ABS फिलहाल केवल फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन में ही दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 98,644 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी है. ABS वर्जन, नॉन ABS मॉडल की तुलना में 6,999 रुपये तक ज्यादा महंगी है. फिलहाल Apache 160 के कार्ब्युरेटर वर्जन में ये फीचर नहीं दिया गया है लेकिन आने वाले हफ्तों में इसकी सेल शुरू हो सकती है और ये करीब 5,000 रुपये तक ज्यादा महंगी होगी. फिलहाल टू-व्हीलर कंपनी ने सेफ्टी फीचर को दिए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन Apache RTR 160 4V FI ABS को देशभर के चुनिंदा डीलर्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. TVS Apache RTR 160 4V को पुरानी Apache 160 की तुलना में बड़े अपग्रेड के साथ उतारा गया था. बाइक के 2019 वर्जन में ABS को जोड़े जाने के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है. मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में 159 cc सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व, ऑइल-कूल्ड इंजन मौजूद है जो FI मॉडल में 16.6 bhp और carb वर्जन में 16.2 bhp जेनरेट करता है. टॉर्क आउटपुट दोनों में ही 14.8 Nm रहेगा. इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.TVS Apache RTR 160 4V कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें सिंगल-चैनल ABS यूनिट दिया गया है. कंपनी की दूसरी बाइक्स Apache RTR 180, RTR 200 4V और Apache RR 310 में डुअल-चैनल ABS सेटअप मिलता है. Apache RTR 160 4V FI और carb वर्जन की सेल 31 मार्च डेडलाइन तक बिना ABS के केवल रियर डिस्क ब्रेक में जारी रहेगी. 150-200 cc सेगमेंट में Apache RTR 160 4V का मुकाबला Honda CB Hornet 160R, Suzuki Gixxer, Hero Xtreme 200R, Bajaj Pulsar NS160 और हाल ही में लॉन्च हुए Yamaha FZ V3.0 से है. इनमें ज्यादातर सिंगल-चैनल ABS के साथ आते हैं.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App