अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आगाज

By: Mar 3rd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने स्थानीय पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ  मेडीकल एजुकेशन एंड रिर्सच में जलोदर (असाईट्स) पर आधारित दूसरी अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि पीजीआई न सिर्फ पंजाब बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी वरदान साबित हुआ है। पीजीआई के हैपटोलजी विभाग द्वारा करवाई इस कान्फे्रंस की शुरुआत करते समय राणा केपी ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों की दूरदर्शिता स्वरूप उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सहूलियतें प्रदान करने वाला यह अस्पताल यहां स्थापित किया गया था, जिसका लाभ पंजाब के साथ-साथ पास के राज्यों को भी हो रहा है।  राणा केपी सिंह ने कहा कि जिगर की बीमारियां आजकल आम होती जा रही हैं और लीवर सायरोसिस चिंता के एक बड़े कारण के तौर पर उभरा है। सायरोसिस, शराब और नशीले पदार्थों की अधिक और लंबे समय तक प्रयोग करने के बादए हैपटाइटिस-बी और हैपटाइटिस-सी की आखिरी स्थिति होती है।  केपी ने कहा यह देखने में आया है कि इन दिनों पीजीआईएमईआर में काम का बोझ बहुत अधिक है और संस्थान के डाक्टर अपने निर्धारित समय से ज्यादा काम कर रहे हैं। वह 24 घंटे मरीजों को अच्छी सेहत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काम के इस अतिरिक्त बोझ को घटाने के लिए यह समय की मांग है कि पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सहूलतों को और मजबूत किया जाए, जिससे पीजीआई के डाक्टर गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए ज्यादा समय जुटा सकें। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने देश के इस क्षेत्र को अति आधुनिक टाटा कैंसर सेंटर दे कर बहुत ही करूणा का काम किया है। यह आधुनिक सेंटर बहुत जल्द कार्यशील हो जाएगा। इस मौके पर कान्फ्रेंस के सह-आयोजक सचिव डा. निपुण वर्मा, पीजीआईएमईआर के डीन डा. अरविंद राजवंशी, असाईट्स के अंतरराष्ट्रीय क्लब के मैंबर पेरे गिनीस और स्पीकर के सचिव राम लोक शामिल थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App