अब अस्पतालों को मिलेंगे शव वाहन

By: Mar 11th, 2019 12:15 am

सुजानपुर – मोक्ष धाम योजना के तहत प्रदेश के जिला अस्पताल एवं उपमंडल स्तरीय अस्पतालों में शव वाहन तैनात किए जाएंगे, जो स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ने वाले लोगों को उनके घरों तक छोड़ने का कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार व हिमाचल स्वास्थ्य विभाग इस योजना को रेडक्रॉस के माध्यम से लागू करने जा रहे हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री विपिन सिंह परमार ने रविवार को सुजानपुर विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। सरकार का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों और लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार आयुष्मान योजना के तहत अब तक 22 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे चुकी हैं। वहीं हिमाचल सरकार ने हिम केयर योजना के तहत 6000 लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने का कार्य किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में हम और राज्यों से अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में आगे हैं, लेकिन आगे होने का मतलब यह नहीं है कि हम बेहतरीन कार्य करने में लगाम लगा दें, हम और आगे बेहतर काम करें, यही उद्देश्य हिमाचल सरकार का है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर सिविल अस्पताल में हाल ही में दो महिला चिकित्सक भर्ती किए गए हैं, लेकिन सुजानपुर में एमडी स्पेशल तैनात हो। इसके लिए शीघ्र-अतिशीघ्र व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि सुजानपुर क्षेत्र तीन जिलों के मध्य वाला क्षेत्र है। ऐसे में यहां पर अधिक रोगियों की संख्या रहती है। उन्होंने कहा कि 500 डाक्टर हाल ही में स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किए गए हैं, जबकि 208 डाक्टरों के और पद भरे जा रहे हैं। इसके साथ ही 100 आयुर्वेदिक डाक्टर और सौ डाक्टर बैचवाइज भर्ती होने जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका सपना हर विधानसभा क्षेत्र में एक संपूर्ण अस्पताल बनाने का है। इस मौके पर सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, सुजानपुर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, सुजानपुर भाजपा शहरी महासचिव सुधीर भटनागर, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय भारद्वाज, मेडिकल हेल्थ ऑफिसर हमीरपुर से विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App