अभी और इंतज़ार, चेहरों पर पर्दा बरकरार

By: Mar 18th, 2019 12:05 am

संसदीय बोर्ड भी फाइनल नहीं कर पाया भाजपा के टिकट

 शिमला —भाजपा संसदीय बोर्ड भी हिमाचल के चार प्रत्याशियों को फाइनल नहीं कर पाया। हालांकि शनिवार को दिल्ली में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उम्मीद जताई जा रही थी कि संसदीय बोर्ड पहली लिस्ट में हमीरपुर संसदीय सीट पर प्रत्याशी घोषित करेगा। शनिवार देर रात 11 बजे तक चली इस बैठक में देश में होने वाले पहले और दूसरे चरण के मतदान वाले राज्यों पर मंथन किया गया। हिमाचल में वोटिंग अंतिम चरण में होनी है। भाजपा हाइकमान प्रत्याशियों का चयन करने में कोई जल्दबाजी नहीं करेगा। ऐसे में अब 22 मार्च को दिल्ली में होने वाली चुनावी समिति की बैठक में प्रदेश की चारों प्रत्याशियों के नामोंं पर मुहर लग सकती है। प्रदेश भाजपा के मुताबिक 22 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी भाग लेंगे। अभी तक हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद अनुराग ठाकुर का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, जबकि तीन सीटों पर चाहवानों की लंबी लाइन लगी है। कांगड़ा सीट से सांसद शांता कुमार ही प्रत्याशी होंगे, लेकिन किसी कारणवश वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो कई नेता टिकट की दौड़ में हैं। मंडी सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा, शिमला सीट से सांसद वीरेंद्र कश्यप, रोहडू़ विधानसभा सीट से पूर्व में प्रत्याशी रही शशिबाला, सोलन से प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप टिकट की जंग में हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी चारों सीटों पर वर्तमान सांसदों को ही मैदान में उतारा जाना तय माना जा रहा है, लेकिन ऐसी संभावनाएं काफी कम जताई जा रही हैं। ऐसे में अब होली उत्सव के बाद यानी 22 मार्च को दिल्ली में होने वाली चुनावी समिति की बैठक में तसवीर साफ हो जाएगी।

हिमाचल पर हुई ही नहीं चर्चा, अब 22 को दिल्ली में बनेगी रणनीति

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 22 मार्च को दिल्ली में होनी है, उसमें भी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी, हिमाचल में चुनाव अंतिम चरण में हैं। इसे देखते हुए पार्टी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। इस बार भी चारों सीटों पर जीत हमारी होगी सतपाल सिंह सत्ती, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App