अमरावती में प्रशिक्षकों को सर्टिफिकेट बांटे

By: Mar 13th, 2019 12:01 am

पंचकूला। सर्वधर्म प्रार्थना स्थल अमरावती में लड़कियों के लिए शुरू किए गए ट्रेनिंग सेंटर में सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर, कटिंग, ब्यूटी पार्लर कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट बांटे गए। इस मौके पर समाज सेविका अंजू गोयल ने लड़कियों को सर्टिफिकेट बांटे। अंजू गोयल ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना स्थल में ग्रामीण क्षेत्र की गरीब लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स मुफ्त कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करने व अपने परिवार की आर्थिक मदद करने योग्य बनाकर महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में बड़ा रोल अदा करने वाली महिलाओं को आगे आकर गरीब लड़कियों की मदद अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन कुलभूषण गोयल, हरगोबिंद गोयल समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App