अवैध माइनिंग घोटाले की हो सीबीआई जांच

By: Mar 18th, 2019 12:01 am

पंचकूला। व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सेक्टर-20 में हुई। इस बैठक में पंचकूला जिला व पूरे हरियाणा में अवैध माइनिंग से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगने पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों के आशीर्वाद से पंचकूला जिला के साथ-साथ पूरे हरियाणा में अवैध माइनिंग का काम जोरों पर चल रहा है। पंचकूला जिला के पिंजौर, कालका, बरवाला, रायपुररानी, अमरावती, घघर आदि में हर रोज अवैध माइनिंग करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा में यह सबसे बड़ा घोटाला है, जिसकी सीबीआई से जांच करा कर अवैध माइनिंग मालिक के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव राजेश जैन, कृष्ण गोयल, ह्यूमन राइट्स के महासचिव नरेंद्र सिंह, जिला पंचकूला विकास ट्रस्ट के सरंक्षक राम चरण सिंगला, व्यापार मंडल युवा जिला प्रधान बॉबी सिंह, युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग, मानव शर्मा, रोहित शर्मा व अशोक शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App