आईपीएल में चोट से बचें खिलाड़ी

By: Mar 11th, 2019 12:05 am

मुंबई – ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि आगामी क्रिकेट विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाडि़यों को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल होने से बचने पर ध्यान देना होगा। हरभजन ने कहा कि इस विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होगा और इसमें अभी काफी समय बचा हुआ है। कोहली की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जीत और रैंकिंग में शीर्ष पर होने के कारण इस टूर्नमेंट में बढ़े हुए मनोबल के साथ जाएगी। उन्होंने कहा, विश्व कप में अभी काफी समय है। हमें अभी इंतजार करना है कि वहां क्या होगा, लेकिन यह ऐसी टीम है, जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकती है। जाहिर है कि विश्व कप या किसी भी बड़े टूर्नामेंट को वे जीत सकते हैं। टेस्ट मैच में देश के लिए 400 से अधिक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा,  खिलाडि़यों को आईपीएल में सतर्क रहना होगा। विश्व कप से पहले आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जहां उन्हें काफी क्रिकेट खेलना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App