आज होगा मंडी कुमार का फाइनल

By: Mar 11th, 2019 12:07 am

मंडी -अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की कुश्ती प्रतियोगिता के मंडी कुमार के लिए सरकाघाट व सुंदरनगर के पहलवान फाइनल में पहुंच गए है। तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन पड्डल अखाड़े में पहलवानों ने खूब दमखम दिखाया। इस दौरान मंडी कुमार के सेमीफाइनल मुकाबले में देव मंडी और खेम चंद सरकाघाट, दूसरा मुकाबला विजय संुदरनगर तथा बलवीर कैंहचड़ी बल्ह के बीच मंे हुआ। इस मुकाबले मंे मंडी के देव ने सरकाघाट के खेम चंद को पटकनी दी तथा विजय संुदरनगर ने बलवीर कैंहचड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-21 के प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकेश (ध्वाल) ने हरभजन (नालागढ़), मुकेश संुदरनगर ने रोहित (रती), बलवीर (कैंहचड़ी) ने जयदेव (ध्वाल), प्रज्वल कंसा चौक ने नवीन (बहली), देव मंडी ने कर्णवीर सरकाघाट, मनीष बिलासपुर ने धनंजय संुदरनगर, रोहित नेरचौक ने विजय संुदरनगर, और राहुल ऊना ने साहिल ऊना को हराकर क्वार्टर फाइनल मंे प्रवेश किया। ओपन माली में 16 जोड़ों ने अपना दमखम दिखाकर अपने-अपने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता के मंडी कुमार का फाइनल, अंडर-21 का सेमीफाइनल और ओपन माली का सेमीफाइनल तथा फाइनल सोमवार को होगा। इस बाबत शिवरात्रि महोत्सव कुश्ती कमेटी के सह संयोजक जानकी दास डोगरा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्यातिथि डिवीजनल कमिश्नर मंडी होंगे तथा कुश्ती के फाइनल विजेताओं को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App