आश्वासन के बाद भी तय नहीं हुई जेसीसी

By: Mar 17th, 2019 12:01 am

 शिमला —पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मांगें पूरी न होने पर दुखी व चिंतित हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सुंदरनगर में पेंशनर दिवस पर 5-10-15 प्रतिशत पेंशन भत्ते को पंजाब पैटर्न पर अतिरिक्त पेंशन में बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यही नहीं, पेंशनरों की जेसीसी के गठन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था। तीन महीने बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महासचिव हरिचंद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि पेंशनरों की मुख्य मांगों के निपटारे को जिला एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक 25 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसमें उपायुक्त, एडीसी, एडीएम या एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। एसोसिएशन के राज्य स्तरीय कार्यालय से 25 मार्च को आयोजित की जाने वाली बैठक को लेकर समस्त जिलों-ब्लॉकों को पत्र प्रेषित कर दिए गए हैं। इसी रोज उपायुक्त, एडीसी, एडीएम या एसडीएम के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य प्रस्तुत करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App