आसाराम की सजा समाप्त करने की याचिका खारिज

By: Mar 27th, 2019 12:03 am

नई दिल्ली। बलात्कार मामले में सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें आसाराम की सजा को निलंबित करने की मांग की गई थी। बता दें कि नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को जोधपुर की एक अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। वह पिछले काफी समय से जेल की हवा खा रहा है। वहीं, इस मामले में बाकी दो दोषियों शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता (सेविका), शरदचंद्र उर्फ शरतचंद्र को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। फैसले के बाद नाबालिग के पिता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App