इमरान ने कराची के लिए की 162 अरब रुपए की परियोजनाओं का एलान

By: Mar 30th, 2019 4:10 pm
इमरान ने कराची के लिए की 162 अरब रुपए की परियोजनाओं का एलान

कराची –  प्रधानमंत्री इमरान खान ने कराची में देश के आर्थिक और औद्योगिक हब को विकसित करने के लिए 162 अरब रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की है। कराची शहर के दो दिन के दौरे पर आये श्री खान ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने कराची के लिए 162 अरब रुपए के पैकेज का आवंटन किया है जिसके तहत 18 परियोजनाओं पर काम होगा।” उन्होंने कहा, “जब तक कराची का विकास नहीं होगा देश आगे नहीं बढ़ सकता। कराची में विकास कार्य रुक जाने से पूरा देश इससे प्रभावित है।” सिंध सरकार की आलोचना करते हुए श्री खान ने कहा, “ कराची की स्थिति के लिए सिंध सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन उनके आतंरिक सिंध में सफलतापूर्वक उभरने से, हम सभी देखते हैं कि वह कराची के साथ कैसा बर्ताव करते हैं।”  श्री खान ने कहा कि कराची के समक्ष बड़ा मसला परिवहन का है। उन्होंने कहा कि 18 परियोजनाओं में से 19 सार्वजनिक परिवहन से जुड़े हैं तो सात जल परियो

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App