इस बार रिन्यू होंगे शराब के ठेके

By: Mar 17th, 2019 12:02 am

17 से 19 तक थी आवेदन की डेडलाइन, चुनाव आयोग ने नहीं दी परमिशन

मंडी —इस बार शराब के ठेकों का नए सिरे से आबंटन नहीं होगा। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जिन ठेकेदारों को शराब के ठेकों का आबंटन हुआ है, उन्हें बस रिन्यूवल के लिए ही अप्लाई करना होगा। इस बाबत तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि हिमाचल में रिन्यूवल के लिए 17, 18 व 19 मार्च की तारीखें तय की गई हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग से इजाजत नहीं है। जानकारी के अनुसार रिन्यूवल के लिए फीस में बढ़ोतरी भी की गई है। इसमें शहर, एनएच किनारे, ग्रामीण क्षेत्रों व देशी शराब के ठेकों के लिए नियम अलग-अलग हैं। इसके अलावा फीस जमा करवाने सहित अन्य नियम पहले की तरह की रहेंगे। तय समय में जो शराब ठेकेदार नवीनिकरण के लिए आवेदन नहीं करेंगे,  उन ठेकों का फिर ड्रा के माध्यम से आबंटन किया जाएगा। हालांकि इसके लिए भी आबकारी एवं कराधान विभाग को चुनाव आयोग से इजाजत लेनी होगी। आवेदन जमा करवाने के लिए तीन दिन ही दिए गए हैं। ठेकों का नए सिरे से आबंटन न होने पर अच्छे सेल वाले ठेकों को अब ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। रिन्यूवल से ही काम चल जाएगा। हालांकि इसमें जिन ठेकों की सेल अच्छी नहीं है, वे नवीनीकरण से हाथ पीछे खींच सकते हैं। रिनन्यूवल की फीस भी अलग-अलग नियमों और ठेकों के हिसाब से बढ़ी है। इसलिए देखना होगा कि सरकार को पिछले साल के मुकाबले अगले वित्त वर्ष में कितना मुनाफा होता है। उधर, जो ठेके रिन्यू नहीं होते उनके आबंटन का इंतजार आदर्श चुनाव आचार सहिंत के कारण लंबा हो सकता है। राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग एडिशनल कमिश्नार ने बताया कि  इस बार ठेके रिन्यू किए जाएंगे। जिन ठेकों के रिन्यूवल के लिए आवेदन नहीं आएंगे उन्हें बाद में ड्रा सिस्टम से आबंटित किया जाएगा।

हर रोज भेजी जा रही रिपोर्ट

आदर्श चुनाव आचार सहिंता के दौरान ठेकों की खपत और स्टाक की पूरी डिटेल रोजाना क्लेक्ट की जा रही है। यह डिटेल जिला भर से इक्ट्ठा करने के बाद चुनाव आयोग को भेजी जा रही है ताकि चुनावों के दौरान शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App