उतराला की पहाडि़यों में जा फंसा अमरीका का पायलट

By: Mar 12th, 2019 12:01 am

बैजनाथ – पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग से रविवार सायं अमरीका फ्री फ्लायर पैराग्लाइडर पायलट 65 वर्षीय मैक्स कैंट अभ्यासरत उड़ान के दौरान उतराला की ऊंची पहाडि़यों में फंस गया। पायलट मैक्स कैंट का संपर्क सोमवार प्रातः पांच बजे बीड़ स्थित साड़ा सुपरवाइजर रणविजय के साथ हुआ तथा उन्होंने इस बात की जानकारी प्रशासन व रेस्क्यू टीम को दी। पायलट ने जिस जगह लैंड किया है, वह बर्फ से ढकी पहाड़ी करीब 4000 फुट की ऊंचाई पर है तथा वहां पैदल रेस्क्यू टीम का पहुंचना असंभव है। वहीं, दूसरी ओर सोमवार सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते रेस्क्यू के लिए भेजा जाने वाला चौपर भी उड़ान नहीं भर सका। हालांकि चौपर को देहरादून में स्टैंडबाई रखा गया है। चौपर एक बार उड़ान करने के बाद भी रेस्क्यू करने में असफल रहा तथा वापस देहरादून चला गया। एसडीएम बैजनाथ रामेश्वर दास ने बताया कि अमरीका का पायलट रविवार देर शाम उतराला की ऊंची पहाडि़यों में फंस गया था। रेस्क्यू टीम उनसे संपर्क साधे हुए हैं, जैसे ही मौसम ठीक होगा, उन्हें चौपर के जरिए रेस्क्यू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पायलट सुरक्षित है तथा रेस्क्यू टीम उनके साथ संपर्क में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App