उदगम गुरुकुलम के होनहार नवाजे

By: Mar 22nd, 2019 12:08 am

नालागढ़ –उदगम गुरुकुलम स्कूल नालागढ़ ने हर्षोल्लास से अपना वार्षिक समारोह मनाया। समारोह का मुख्य आकर्षण नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें नौनिहालों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोहा। यह स्कूल का तीसरा वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। हेरिटेज पार्क स्टेडियम के ओपन एयर थियेटर में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता किड्जी नालागढ़ के डायरेक्टर गगनदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर किडजी सेंटर हैड नीरज शर्मा, अकादमिक हैड उषा राजन, पूर्व नप उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, कुंज बिहारी, अवतार चंद धीमान आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन अनिरुद्ध शर्मा ने बखूबी ढंग से किया। मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जूनियर केजी के विद्यार्थियों ने आईएम डिस्को डांसर, एक बटे दो दो बटे चार, सीनियर केजी ने देशभक्ति गीत संदेश आते हैं, प्ले गु्रप ने रूबी डूबी, नर्सरी कक्षा ने लूंगी डांस, प्रथम कक्षा के नौनिहालों ने बाबा मैं तेरी मल्लिका आदि गीतों पर सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का खूब मन मोहा। इनमें युवांश, अर्जित, फतेह, दिव्यांश, सायशा, नायसा, एडरीजा, प्रणय, अनंत, आरव, स्तुति, सान्वी, हेमन, कृतिशा, सुकृति, कनिश, अंकित आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जबकि रिमशा, कनव, निखिल, दिव्यांश, निरवाण आदि नौनिहालों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्यातिथि पूर्व विधायक कृष्ण लाल ने कहा कि नौनिहालों को जो शिक्षा प्रदान की जाएगी।  स्कूल के डायरेक्टर गगनदीप शर्मा ने कहा कि स्कूल में नौनिहालों को क्रियेटिव माध्यम से अलग-अलग एक्टिविटी के द्वारा पढ़ाया जाता है और नौनिहालों को देश की संस्कृति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App