एक रात में सात दुकानों से लाखों की चोरी

By: Mar 27th, 2019 12:02 am

जींद। हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर की मेला मंडी में सोमवार देर रात चोरों ने सात दुकानों से लाखों का सामान चुराया। पुलिस प्रशासन के अनुसार मेला अनाज मंडी में मंगला ट्रेडिंग, श्याम ट्रेडिंग, ईश्वर चंद महाबीर  ट्रेडिंग, फूल सिंह छबीलदास ट्रेडिंग, मधुर ट्रेडिंग, रामकण प्रवीण  ट्रेडिंग, बुग्गी जंगजीत ट्रेडिंग दुकानों में सोमवार देर रात चोरी की वारदात हुई है।  व्यापारियों ने मंगलवार घटना के विरोध में धमकी दी है कि यदि 72 घंटे में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App